
मोतिहारी :दिल्ली से फरार युवती को मोतिहारी जिले से पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो की जिले मलाही थाना क्षेत्र के चटिया पंचायत के चिन्तानपुर गाँव से बुधवार को बरामद की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र से गायब युवती मामले को लेकर युवती की मां ने बीते 19 नवम्बर को मॉडल टाउन थाने में पुत्री की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस बरामद युवती का मेडिकल जांच मोतिहारी सदर अस्पताल में कराने के उपरांत न्यायालय में बयान कराने में जुटी है। बताया गया है कि दिल्ली में लड़का – लड़की दोनो बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे और पढ़ाई के दौरान ऑफेयर हो गया। इस बीच लड़का उक्त लड़की को लेकर अपने घर मलाही थाना के चिन्तामनपुर पहुँच गया।दिल्ली के मॉडल टाउन थाना में गुमसुदगी की प्राथमिकी की सूचना मोतिहारी पुलिस को प्राप्त हुई फिर मलाही थाना ने स्थानीय स्तर पर सूचना प्राप्त कर युवक के घर दल बल के साथ छापेमारी कर युवती को बरामद कर लिया है जबकि लड़का फरार बताया जा रहा है।
वही मलाही थानाध्यक्ष संजय पाठक ने बताया की बरामद की गई युवती को महिला कांस्टेबल के देख रेख में थाना में रखा गया है और परिजनों को इसकी सूचना दी गई है ।उन्होंने बताया की परिजनों के पहुंचने के बाद युवती को सौंप दिया जायेगा ।