किशनगंज :सामुदायिक शौचालय का जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर ने किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत के मदरसा घुरना में बुधवार को सामुदायिक शौचालय का जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर ने उद्घाटन किया।15 वीं वित्त योजना जिला परिषद अंश से चार लाख 88 हजार पांच सौ की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर ने कहा कि कोचाधामन जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 में कूल 18 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें से दो सामुदायिक शौचालय का (पाटकोई और घुरना में)अब तक निर्माण कराया गया।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय के बनने से लोग लाभांवित होंगे। इस अवसर पर
मुखिया आजाद हुसैन, अभिकर्ता संतोष कुमार, वार्ड सदस्य शकील आलम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

किशनगंज :सामुदायिक शौचालय का जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर ने किया उद्घाटन