60 लाख रुपए राजस्व की होगी वसूली।

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बालू के ओवरलोडिंग के खिलाफ जिला प्रशासन एक्शन मोड में है। इन दिनों लगातार ओवरलोडिंग के खिलाफ जिला व पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। इसी के तहत मोहनिया एसडीओ सतेन्द्र प्रसाद एवं डीएसपी फैज अहमद खान द्वारा ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चला कुल 12 ओवरलोड बालू ट्रक को पकड़ा गया हैं।

पकड़े गये सभी ट्रकों को समेकित चेकपोस्ट के पास यार्ड में लगाया गया हैं। पकड़े गये ट्रक से सरकार को करीब 60 लाख रुपये के राजस्व की प्राप्ति होगा। मोहनिया एसडीओ सतेन्द्र प्रसाद ने बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान च लाया गया गया। चलाये गये अभियान में 12 ओवरलोड बालू ट्रक को पकड़ा गया हैं।
साथ ही अवैध चालान एवं ओवरलोड को लेकर सीओ को जांच का निर्देश दिया गया हैं। किसी भी कीमत में ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इधर ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई होने से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जिसके कारण इन दिनों यानी शनिवार को जीटी रोड ओवरलोडेड बालू लदे वाहनों का परिचालन नहीं दिखा।





























