किशनगंज:उत्पाद विभाग की टीम के हत्थे चढ़े 22 पियक्कड़

SHARE:

किशनगंज/सागर चन्द्रा

शराब तस्करों और पियक्कड़ों के धर पकड़ के लिए मुख्यालय के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाया। मंगलवार शाम से ही शहर के रामपुर, फरिंगगोड़ा, मस्तानचौक, ब्लॉक चौक आदि स्थानों पर टीम तैनात हो गई थी और बंगाल की दिशा से आने वाले वाहन और व्यक्तियों की तलाशी ली जाने लगी।

कुछ ही देर की मशक्कत के बाद 22 पियक्कड़ टीम के हत्थे चढ़ गए। हालांकि शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में टीम नाकाम रही। मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर सभी आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई।

गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में अलग अलग केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई