मेला घुमाने के बहाने ससुराल से पत्नी को लेकर निकला था हत्यारा पति
अवैध संबंधों के शक में दोनो के बीच अक्सर होता था विवाद

किशनगंज /सागर चन्द्रा
पति द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर पत्नी की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि मामला संज्ञान में आने के कुछ ही देर बाद आरोपी पति ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर अपना गुनाह कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गांगी निवासी आरोपी रब्बानी से पूछताछ कर रही है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने 18 वर्षीय मृतका नुसरत जहां के मृत शरीर को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के हालामाला वार्ड नंबर आठ निवासी मो.आरीफ ने लंबे प्रेमप्रसंग के बाद अपनी बेटी नुसरत की शादी दो वर्ष पूर्व रब्बानी के साथ करा दी थी। लेकिन शादी के बाद से ही पति और पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। रोज रोज के विवाद से तंग आकर नुसरत विगत कुछ दिनों से अपने मायके में ही रह रही थी। मंगलवार को रब्बानी ने नुसरत को फोन कर ओदरा काली मंदिर मेला घूमने के बुलाया। पति के बुलावे पर नुसरत भी अपने छोटे भाई और पड़ोस की बच्चियों के साथ मेला घूमने पहुंची।
लेकिन रब्बानी ने सभी बच्चों को बहला फुसलाकर घर वापस भेज दिया। देर रात तक जब नुसरत अपने मायके वापस नहीं पहुंची तो मायके वाले उसकी तलाश में जुट गए। बुधवार सुबह टाउन थाना क्षेत्र के सिंघिया कुलामनी स्थित ईंट भट्ठा के समीप नहर किनारे नुसरत का मृत शरीर मिला। हत्यारे ने बेरहमी से गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी।
वहीं परिजनों ने बताया कि मंगलवार को रब्बानी अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ दो बाइक पर सवार हो कर बेलवा काली मंदिर आया था। बच्चों को विदा करने के बाद उसने दोस्तों की मदद से नुसरत का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, टाउन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है।





























