किशनगंज /प्रतिनिधि
सोमवार को नेहरू युवा केंद्र किशनगंज द्वारा सभी सातों प्रखंडों में ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्रों में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 147वी जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दौर का आयोजन दिघलबैंक प्रखंड के कास्टकर्मली में किया गया। जिसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुषों ने 2 किलोमीटर तक इस राष्ट्रीयता दौर में भाग ले लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया ।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में किशनगंज जिला के सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक का भरपूर भरपूर सहयोग रहा इस कार्यक्रम का देखरेख कार्यालय के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मोहम्मद शाहजहां अंसारी के नेतृत्व में किया गया और मैं बताना चाहूंगा कि नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक संपूर्ण जिले में स्वच्छ भारत 2:00 के द्वारा लगभग 19000 सिंगल यूज प्लास्टिक का कलेक्शन कर उसे डिस्पोजल किया गया ।
इस कार्यक्रम में युवा क्लब महिला मंडल के सभी सक्रिय सदस्यों एवं सभी राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने तन मन से स्वच्छ भारत 2 को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया ।