छठ महापर्व को लेकर गुलजार हुआ बाजार, खूब हो रही खरीददारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

छठ महापर्व के अवसर पर खरीदारी करने के लिए शुक्रवार से कैमूर जिले के भभुआ, मोहनिया, कुदरा, रामगढ़, चैनपुर, दुर्गावती, भगवानपुर, रामपुर समेत कई बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। जहां लोगों ने बाजार से गेहूं, सूप, दउरा व फल, वस्त्र सहित फल व पूजन सामग्रियों की खरीदारी की। बाजार में दुकानदारों ने अच्छी खासी तैयारी भी कर रखी थी। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे। शुक्रवार की देर शाम तक बाजार में भीड़ लगी रही।

छठ पूजा करने वाले की संख्या में वृद्धि का अंदाजा इसी बात से लगा कि इस बार बाजार का स्वरूप ही बढ़ गया था। भभुआ शहर के पटेल चौक से एकता चौक, मोहनिया के चांदनी चौक, चैनपुर बाजार, हाटा बाजार सहित कई बाजारों मेंर कई स्थलों पर अस्थायी पूजन सामग्रियों की दुकान सजायी गयी है। बाजार में छठ पर्व के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले सामानों जैसे पान का पत्ता, सुपारी, कच्चा केला, शकरकंद, सिदूर, नारियल, कच्चा हल्दी, कच्चा अदरक व मूली सहित सभी सामानों की जमकर खरीदारी हो रही है। मिट्टी के बर्तनों कलसा, दीया, ढकनी तथा अन्य सामानों की बिक्री हो रही है।

कपड़ा व्यवसायी राजू कुमार ने बताया कि छठ पर्व को लेकर कपड़ा मार्केट में काफी तेजी आई है। फल व्यवसायी रोशन कुमार ने बताया कि फलों में सेब, केला, संतरा, नींबू, अनन्नास सहित अन्य फलों की खरीदारी में तेजी आई है। सोमवार को बर्तन, सहित मिट्टी के बर्तनों के बाजार में भी काफी भीड़ रही। बता दें कि शुक्रवार को नहाय खाय के साथ सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा का शुभारंभ हो चुका है। यह छठ पूजा 31 अक्तूबर तक चार दिवसीय चलेगा।

छठ महापर्व को लेकर गुलजार हुआ बाजार, खूब हो रही खरीददारी