
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के भभुआ शहर के वार्ड नंबर सात के पोस्ट ऑफिस गली में होनेवाले संगीमय श्रीमद्भागवत्कथा ज्ञानयज्ञ महामहोत्सव को लेकर जलभरी का आयोजन किया गया। यज्ञ स्थल से श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश लेकर सुवरन नदी पहुंचे जहां से कलश में जलभरी कर यज्ञस्थल पर पहुंचे। शुक्रवार से शहर के वार्ड नंबर सात पोस्ट ऑफिस गली में होनेवाले विहंगम जलयात्रा के साथ संगीमय श्रीमद्भागवत्कथा ज्ञानयज्ञ महामहोत्सव का आयोजन शुभारंभ हुआ.
श्री धाम वृंदावन से चलकर कथावाचक भागवत्मणी पूज्य श्री पंडित विश्वकान्ताचार्यजी महाराज पहुंचे हुए हैं। इस ज्ञानयज्ञ का आयोजन नर्मदेश्वर चौबे करा रहे है। संयोजक के रूप में शिवकुमार शुक्ल संगीत शिक्षक है। पोस्टॉफिस गली में होनेवाले उक्त यज्ञ को लेकर सम्पूर्ण नगरवासियों में हर्षोल्लास बना हुआ है। आयोजकर्ता ने बताया कि उक्त यज्ञ चार नवंबर तक चलेगा।