पुलिस लाइन में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को दी गयी श्रद्धांजलि

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिले में शुक्रवार को पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को एसपी राकेश कुमार ने पुष्प अर्पित करते हुए श्रंद्धाजलि दी। इस मौके पर एसपी राकेश कुमार ने कहा कि जिन जवानों ने अपनी शहादत दी है उन्हें हम आज याद कर रहे है।बता दे की एक जनवरी 2021 से 31 अगस्त 2022 तक देश में कुल 261 जवानों ने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी है।

इनमें हमारे राज्य बिहार के भी औरंगाबाद जिला बल में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र पासवान, सिवान जिला बल में तैनात सहायक अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, बेगूसराय जिला बल में तैनात हवलदार भागवत प्रसाद, औरंगाबाद जिला बल में तैनात सिपाही अजय कुमार, बेतिया जिला बल में तैनात सिपाही रामजतन राय और पूर्वी चंपारण जिला बल में तैनात सिपाही पवन कुमार प्रसाद है।

जिन्हें भी श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मौके पर एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह, एसडीएम साकेत कुमार, परिचारी प्रवर श्याम बिहारी राय, विशेष कार्य पदाधिकारी ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष रामानंद मंडल समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहें।

सबसे ज्यादा पड़ गई