किशनगंज:पौआखाली थानाक्षेत्र से शातिर चोर हरमुज आलम उर्फ़ मन्टू गिरफ्तार

SHARE:


पौआखाली (किशनगंज)रणविजय


पौआखाली थानाक्षेत्र में वर्षों से चोरी का आतंक मचाते आ रहे शातिर चोर बलकाडूबा रसिया निवासी हरमुज आलम उर्फ़ मंटू को पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई है। गौरतलब हो कि पौआखाली थाना काण्ड संख्या 49/22 दिनांक 21 सितम्बर 2022 में दर्ज मामलें का सफल उद्भेदन करते हुए उनके द्वारा चोरी की गई एक वाटर सप्लाई मोटर पंप, एक एलईडी टीवी, 10 भर चाँदी के जेवरात सहित ताला काटने वाला बोल्ट कटर बरामद किया है।

हरमुज आलम उर्फ़ मंटू के अलावे नूर खान उर्फ़ बानू पिता निजामुद्दीन साकिन हजारी थाना ठाकुरगंज एवम् इफ्तखार आलम पिता जमाल साकिन कटहलबाड़ी थाना ठाकुरगंज को एक अन्य चोरी के मामलें में हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल की बरामदगी के बाद उन तीनों के विरुद्ध अलग से कार्रवाई की गई है। हरमुज आलम उर्फ़ मन्टू व अन्य ने चोरी के मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

जिन्हें न्यायिक हिरासत में बुधवार को जेल भेज दिया गया है। इस चोरी के मामलों के सफल उद्भेदन में पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक पौअखाली थाना, विकाश कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक किशनगंज थाना, शाहनवाज आलम,पुलिस अवर निरीक्षक अंजनी कुमार,सिपाही मनोज कुमार सिंह,असलम कुरैशी,पिंटू चौधरी एवम् चौकीदार धर्मेन्द्र लाल राय शामिल हैं। बतातें चलें कि इलाके में वाटर मोटर पंप समेत वाहनों की चोरी का मामला काफी प्रकाश में आ रहा था।

ग्रामीण इलाकों में लोगों के आँगन से वाटर मोटर पम्प की चोरी की कई घटनाएं पूर्व में घटित हो चुकी है। और कई घरों में गृहभेदन भी। उम्मीद है शातिर मंटू की गिरफ्तारी के बाद थानाक्षेत्र के लोगों को चोरी की घटना की दहशत से राहत जरुर मिलेगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई