एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय के सामने दिया धरना,अधिकारियो पर कारवाई की मांग

SHARE:

कक्षा 7 के प्रश्न पत्र में कश्मीर को अलग राष्ट्र बताने से नाराज है एबीवीपी कार्यकर्ता

किशनगंज /प्रतिनिधि

शिक्षा विभाग के द्वारा कश्मीर को अलग राष्ट्र बताए जाने के मामले ने तुल पकड़ लिया है। बता दे की इस मामले से नाराज आज एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ता शहर के रूईधासा स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय पहुंचे और जम कर हंगामा किया है। कार्यकर्ताओ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के सामने ही मुर्दाबाद का नारा लगाया और कारवाई की मांग की है ।बता दे की क्लास 7 के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में शिक्षा विभाग के द्वारा कश्मीर को अलग राष्ट्र बताया गया था।

जिसके बाद कार्यकर्ता अत्याधिक आक्रोशित हैं ।एबीवीपी के जिला संयोजक अमित मंडल ने कहा की एक सोची समझी साजिश के तहत इस मुस्लिम बहुल जिले में शिक्षा विभाग के द्वारा ऐसा कुकृत्य किया गया है और कश्मीर को अलग राष्ट्र बताया गया है ।वही एबीवीपी नेता ने कहा की उनकी मांग है की जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को अविलंब बर्खास्त किया जाए ।वही जिला शिक्षा पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को जांच कर कारवाई का भरोसा दिया है ।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा की मामले में जो भी दोषी होंगे कारवाई की जाएगी ।

सबसे ज्यादा पड़ गई