बीएसएफ जवानों ने प्रतिबंधित वस्तुओ के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

SHARE:

घुसपैठ की कोशिश को किया गया नाकाम

किशनगंज /सागर चन्द्रा

भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों के द्वारा सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के साथ साथ राष्ट्र विरोधी तत्वों के मंसूबे को बखूबी नाकाम किया जा रहा है। बीएसएफ महानिरीक्षक अजय सिंह की अगुआई में ,उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके।

बीएसएफ जवानों ने बुधवार को, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के तहत एडहॉक एनबी-फोर बटालियन बीएसएफ के बीओपी धनीरहाट के सीमा प्रहरियों ने 01 भारतीय नागरिक हातिम अली (40 वर्ष) पुत्र रफीजुद्दीन, निवासी ग्राम-अशरूबस्ती, पीएस-चोपरा, जिला-उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) को उस समय पकड़ा जब वह भारत से बांग्लादेश में अवैध रूप से सीमा पार कर रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति को पीएस चोपड़ा को सौंप दिया गया है।

वही मंगलवार और बुधवार को उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन वाहिनीयों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया जिसमें राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमाबर्ती क्षेत्रों से 19 मवेशी, 50 फेयरडील, 20 फेंसेडिल और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया । जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत रू 2,07,257/- रूपये आँकी गई है।बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त कर लिया, जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहा था ।

सबसे ज्यादा पड़ गई