बिहार :कैमूर जिले के कसेर गांव के पास 250 बोतल देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

250 बोतल देसी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने कसेर गांव के समीप की है। 250 बोतल शराब के साथ पकड़ाया धंधेबाज भगवानपुर थाना क्षेत्र के कसेर गांव का रहनेवाला सूर्यभान सिंह कुशवाहा है। 250 बोतल शराब के साथ पकड़े जाने के बाद व्यक्ति को पुलिस द्वारा थाना लाया गया।

जहां कागजी कार्रवाई करते हुए व्यक्ति के ऊपर शराब के मामले में प्राथमिकी दर्ज पुलिस ने किया। बता दें कि भगवानपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कसेर गांव में एक व्यक्ति शराब का खरीद बिक्री कर रहा है।

शराब की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गयी और शराब धंधेबाज को पकड़ने के लिए कसेर गांव के पास पहुंची। कसेर गांव के पास पहुंचने के बाद सूर्यभान सिंह कुशवाहा को पकड़ा गया तो उसके पास से 250 बोतल शराब बरामद हुआ। शराब बरामद होते ही व्यक्ति को शराब समेत गिरफ्तार कर लिया गया और थाने लाया गया। थाने में कागजी कार्रवाई के धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई