किशनगंज :”जेवर” आभूषण शो रूम का हुआ विधिवत उद्घाटन

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर के लोहारपट्टी रोड में आभूषणों के शोरूम का उदघाटन किया गया। समाजसेवी दुर्गा देवी ने फीता काटकर विधिवत शोरूम का उदघाटन किया। इस मौके पर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेवर शोरूम के मालिक राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि अब आभूषणों की खरीदारी के लिए लोगों को बड़े शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

लोगों को बेहतर क्वालिटी के सोना, चांदी और हीरे के जेवरात जेवर शोरूम में उचित मुल्य में मिलेंगे। धनतेरस और दिपावली के मौके पर ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर भी दिये जा रहे हैं। इस मौके पर नरेश कर्मकार, राजकुमार अग्रवाल, सुनील अग्रवाल सहित शहर के कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई