किशनगंज /सागर चन्द्रा
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के पलासमनी गांव में सड़क पार करने के दौरान तेजरफ्तार बाइक के चपेट में आ जाने से एक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बाइक सवार युवक को भी गंभीर चोटें आई।
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पलासमनी निवासी घायल मो.अफसार के साथ साथ चोपड़ा बखारी निवासी बाइक चालक लक्ष्मी नारायण को इलाज के लिए बहादुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। बहरहाल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत दोनों घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।





























