कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुलिस ने दुड़ोहरिया मोड़ से शराब के नशे में रहे पांच शराबियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी शराबियों को थाने लाया गया और उसके बाद मेडिकल जांच कराया गया ।
पांचों शराब के नशे में पाये गये। भगवानपुर थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि दुड़होरिया मोड़ के पास से भगवानपुर पुलिस के हत्थे चढ़े शराब के नशे में पांच शराबियों में कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र के सबार गांव के स्व. रामकेश्वर कहार का बेटा त्रिलोकी कहार, गणेश यादव का बेटा सूरज यादव, भगवानपुर थाना क्षेत्र के अरारी गांव के रामकेशी यादव का बेटा रवींद्र यादव, फुलेंद्र चौबे का बेटा हिमांशु चौबे, विनोवा नगर गांव निवासी स्व्. शिवलोचन राम का बेटा सुभाष राम को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई के बाद सभी लोगों को थाने लाया गया। जहां ब्रेथ एनलाइजर से जांच में सभी शराब के नशे में पाये गये। मेडिकल जांच के बाद सभी शराबियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
