किशनगंज:जदयू सदस्यता कैंप सह सभा का किया गया आयोजन

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

पूर्णिया जिला सीमा पर पदमपुर हाट में जदयू जिला उपाध्यक्ष सह बायसी संगठन प्रभारी इंजिनियर शारिब रेजा की अध्यक्षता में जदयू सदस्यता केम्प सह सभा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने जदयू एआईएमआईएम एवं बीजीपी छोड़कर जदयू की सदस्यता ली।सभों का जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की कि अधिक से अधिक लोगों को जदयू पार्टी से जोड़ें,उसी उद्देश्य के लिए जगह जगह सदस्यता अभियान केम्प का आयोजन कर लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रत्येक विधानसभा में पचीस हजार का लक्ष्य दिया गया है लेकिन जिस तरह का उत्साह किशनगंज लोक सभा में है है ऐसा लगता है इससे बहुत अधिक लोग पार्टी से जुड़ेंगे।

पूर्व विधायक कोचाधामन ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के पिछले सत्रह सालों की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सत्रह साल पहले बिहार एक बीमारू राज्य था।इन सत्रह सालों में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के अथक प्रयास से बिहार आज देश का सबसे तेज गति से तरक्की करने वाला राज्य बन गया है। पार्टी कार्यकर्ता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कामों को जन जन तक ले जाएं।सभा को  पूर्व विधायक अमौर सबा जफर ने भी संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में जदयू पार्टी से जुड़ने की अपील की जबसे महागठबंधन बना है।

बीजेपी नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है।आज बिहार ही नहीं पूरा देश मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के तरफ़ बड़ी उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है कि 2024 में अगर कोई प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती दे सकता है तो वो नीतीश कुमार हैं।सभा को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शाहिद रेजा, मुखिया प्रतिनिधि शाह नफीस उर्फ बुल्लेट, मुखिया जकी अनवर सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष जकी अनवर, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रूपेश नन्दा, पूर्व सरपंच एजाज अनवर, मुखिया प्रत्याशी कासिम, शाहबाज आलम उर्फ मिंटू,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष सह मुखिया जमशेद आलम आदि ने संबोधित किया। जदयू जिला उपाध्यक्ष इंजिनियर शाहिद रेजा ने अपने संबोधन में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मंजर आलम, जदयू किसान प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष मंजूर आलम, जदयू बायसी प्रखंड अध्यक्ष शकीलुर रहमान, जदयू नेता हसनैन रेजा, शाहनवाज़ आलम, गायत्री देवी, मिन्हाज,तकसीस, दिलनवाज, पूर्व सरपंच पूरण पंडित,रेहान आलम, हाफिज आफाक आलम,मो नवेद आलम, जाहिद,हसनैन, हाफिज नसीम,मो मोईन अख्तर,मो आजम,मो मोजीब सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई