किशनगंज /प्रतिनिधि
बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत चीकाबाड़ी पंचायत अंतर्गत सुखानी गांव में मौलाना ग्यासुद्दीन के द्वारा 12 रबीउल अव्वल के मौके पर एक दुआईया मजलिस का आयोजन किया गया।उसके उपरांत मौलाना ग्यासुद्दीन की अध्यक्षता में जदयू सदस्यता अभियान केम्प एवं सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की पिछले 17 सालों की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की।

सभा को जिला पार्षद प्रतिनिधि कैसर राही, वरिष्ठ जदयू नेता सह मुखिया मुर्शीद आलम, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सह जदयू नेता अब्दुल बारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन दानिश एकबाल, कोचाधामन प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक,सरपंच प्रतिनिधि मोयस्सर आलम, जदयू किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इन्जिनियर मसूद आलम,मौलाना ग्यासुद्दीन साहब, एवं जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने संबोधित किया। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पिछले 17 सालों से बिहार के 13 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर उसके सुख दुख को अपना सुख दुख समझकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। बिहार जैसे एक बिमारू राज्य को आज देश का सबसे तेज गति से तरक्की करने वाला राज्य बना दिया है। जबसे महागठबंधन बना भाजपा नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है। जबकि 2024 के लिए बिहार सहित पूरा देश नीतीश कुमार की तरफ बड़ी उम्मीद से देख रहा है।2024 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश में जरुर बदलाव होगा।
कार्यक्रम में जदयू छात्र जिला अध्यक्ष एडवोकेट इंतशार आलम, पंचायत समिति सदस्य रफीक आलम, सज्जाद आलम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हैदर आलम, बबलू, वरिष्ठ जदयू नेता शाहबाज आलम उर्फ मिंटू, राशिद आलम,मास्टर जुबैर आलम,आई एच आरज़ू, पूर्व उप मुखिया शमसाद आलम,ओसामा प्यारे, रागिब अनवर,आजाद आलम सहित सैकड़ों लोगों ने जदयू की सदस्यता ली। कार्यक्रम में कई दर्जन लोगों ने जदयू की सदस्यता ली।सभों का जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत मे सभों के लिए मौलाना ग्यासुद्दीन साहब ने शानदार बिरयानी पार्टी का आयोजन किया गया।
