किशनगंज :शाहनगरा हाट में जदयू सदस्यता अभियान कैंप एवं जनसभा का हुआ आयोजन

SHARE:

बिहार ही नहीं पूरे देश के लोग मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के तरफ़ बड़ी उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं :मुजाहिद आलम

किशनगंज /प्रतिनिधि

कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत भगाल पंचायत के शाहनगरा हाट में जदयू सदस्यता अभियान केम्प एवं जनसभा का आयोजन जदयू पंचायत अध्यक्ष हाफिज आफाक साहब की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में वक्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा किया।सभा को जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, शेरशाह भारती,आंदलीब अनवर, पूर्व मुखिया सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश एकबाल, पूर्व मुखिया अबसार आलम, पूर्व सरपंच शफी परवाना, जदयू नेता बहाउद्दीन नौबहार,आदि ने सभा को संबोधित किया।

मंच संचालन मोइज अनवर ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने कहा कि जब से महागठबंधन के नेता के रूप में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया है। तबसे बीजीपी नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है।आज बिहार ही नहीं पूरे देश के लोग मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के तरफ़ बड़ी उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं कि 2024 में निश्चित रूप से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बदलाव होगा।और मुख्यमंत्री आज पूरे देश के विपक्ष के नेताओं को एक प्लेटफार्म पर लाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।

पूर्व विधायक कोचाधामन ने लोगों से अपील की कि लोग अधिक से अधिक संख्या में जदयू पार्टी से जुड़ें और माननीय मुख्यमंत्री के बदलाव के मुहिम को सफल बनाएं।इस दौरान दर्जनों लोगों ने दूसरे पार्टियों को छोड़कर जदयू की सदस्यता ली। पूर्व विधायक ने सभों का माला पहनाकर सम्मानित किया।साथ ही भगाल पंचायत के पार्टी के जिम्मेदारों की लीस्ट जाड़ी की।डा अंसार युवा पंचायत अध्यक्ष, कामरान अकमल भगाल पंचायत सोशल मीडिया प्रभारी,मो गजनफर युवा सचिव, नवाजिश किसान प्रकोष्ठ पंचायत अध्यक्ष,मो हसनैन किसान प्रकोष्ठ ,शाद अंजुम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पंचायत अध्यक्ष, राबिया खातून महिला पंचायत अध्यक्ष,मो रफीक आलम को किसान प्रकोष्ठ की कमान सौंपी गई है। कार्यक्रम में डा मेराज,साहब बाबू, मरगूब आलम, राशिद साहब,नौखेज निसार, उस्मान, रागिब अनवर, पंचायत समिति सदस्य ओवैस आलम, सज्जाद आलम,डा नाहिद अंजर,सरपंच शमीम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई