नेहरू युवा केंद्र के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का किया गया शुभारंभ

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

शनिवार को नेहरू युवा केंद्र किशनगंज द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2.0 का उद्घाटन समारोह सेंट्रल इंग्लिश स्कूल मोहिउद्दीनपुर, किशनगंज के गांधी हाउस बिल्डिंग में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद कमरुज्जमा निदेशक सेंट्रल इंग्लिश स्कूल किशनगंज ने भाग लिए साथ ही उपनिदेशक श्री कमल किशोर पासवान नेहरू युवा केंद्र किशनगंज की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर इस विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किए।

इस उद्घाटन समारोह का मंच संचालन मोहम्मद शाहजहां अंसारी लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केंद्र ने किया और उपस्थित मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवेश पर विस्तार से इस स्वच्छ भारत अभियान जो 1 अक्टूबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के द्वारा पूरे सभी प्रखंडों में प्रत्येक गांव में युवा क्लब, महिला मंडल के सहयोग से तथा सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक के मार्गनिर्देशन पर यह कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे इस कार्यक्रम के तहत पॉलिथीन का कलेक्शन कर उन्हें डिस्पोजल भी करना है जो नेहरू युवा केंद्र किशनगंज को पूरे जिले में इस अभियान के तहत 13000 kg पॉलिथीन तथा प्लास्टिक का कलेक्शन एवं डिस्पोजल करने की लक्ष्य दिया गया है इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमारे सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक, युवा क्लब, महिला मंडल के सभी सदस्यों ने संकल्प लिया है कि इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे।

उदघाटन समारोह में हमारे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कमरुज्जमा साहब ने प्रतिभागी युवाओं को इस अभियान को सफल बनाने के लिए आह्वान किया, साथ ही उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र किशनगंज ने भी सभी प्रतिभागियों को स्वयं स्वच्छ तथा अपने घर को, अपने मोहल्ले को स्वच्छ रखने के लिए उसे दिशा निर्देश दिए, साथ ही हमारे उपनिदेशक श्री अमल किशोर पासवान ने भी उपस्थित सभी प्रतिभागियों को इस स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए उन्हें आह्वान किया। इसके साथ ही हमारे प्रखंड कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए भरपूर सहयोग किए साथ ही ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विकास कुमार मिश्रा और पूजा कुमारी दोनों दोनों कुमारी ने भी भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किए और यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर 2022 तक चलते रहेंगे।

सबसे ज्यादा पड़ गई