कैमूर :दुर्गावती पुलिस ने शराब के नशे में 29 को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के दुर्गावती पुलिस ने शराब के नशे मे 29 लोगो को गिरफ्तार किया है। नवरात्रि के पावन अवसर पर एक तरफ सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोग मां दुर्गा की पूजन और व्रत में लगे हैं तो वही इस पावन अवसर पर भी शराब की लत जिन्हें लगी है वैसे लोगों के लिए नवरात्र कोई मायने नहीं रखता है। वैसे लोग न ही कोई व्रत रखते है न परहेज।

इसी क्रम में दुर्गावती पुलिस ने नवरात्रि पर्व को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रतिदिन दुर्गावती प्रखंड समेत पूरे इलाके में भ्रमण कर देखरेख करने में तत्पर है ।

इसी क्रम में शराब के नशे में दुर्गावती प्रखंड के उत्तर प्रदेश बिहार की सीमा पर खजुरा, कर्मनाशा बाजार, ककरैत, खामिदौरा मोड़ सहित विभिन्न जगहों से शराब के नशे मैं बकबक करते और घूमते झूमते 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी शराब के नशे में गिरफ्तार व्यक्तियों का दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल जांच कराए जाने के बाद भभुआ न्यायालय भेजे दिया गया।

कैमूर :दुर्गावती पुलिस ने शराब के नशे में 29 को गिरफ्तार कर भेजा जेल