किशनगंज /प्रतिनिधि
जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला निबंधन एवम परामर्श केंद्र(डीआरसीसी) किशनगंज द्वारा संचालित योजना कुशल युवा कार्यक्रम(KYP) का जिले के सभी केवाईपी ट्रेनिंग सेंटरों के संचालकों के साथ बैठक,समाहरणालय स्तिथ सभागार कक्ष में संपन्न हुई ।
बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी,प्रबन्धक ज़िला निबंधन एवं परामर्श केंद्र,ज़िला कौशल प्रबंधक एवं ज़िला के सभी KYP ट्रेनिंग केन्द्र के संचालक उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से KYP योजना के उन्मुखीकरण पर जोर दिया गया। बैठक में KYP के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को रोजगार प्राप्त करने हेतु विशेष जोर दिया गया।
गौरतलब है कि जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) किशनगंज कार्यालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के निर्धारित लक्ष्य 5000 को प्रथम बार पूर्ण करते हुए दिनांक 29-09-2022 तक KYP योजना में 8228 लाभार्थियों का पंजीकरण करवा लिया है ,जो लगभग 165% है। पिछले 6 वर्षों में रिकॉर्ड उपलब्धि है। इसके अतिरिक्त डीआरसीसी के अन्य दो योजनाओं SHA और BSCC में तेज़ी लाने का जिलाधिकारी द्वारा प्रबंधक, डीआरसीसी को निदेश दिया गया।