किशनगंज :टेढ़ागाछ पुलिस ने चलाया वाहन चैंकिंग अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

दुर्गापूजा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर टेढ़ागाछ पुलिस ने टेढ़ागाछ फतेहपुर सीमा सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कराने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।हर आने जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है। वाहन जांच अभियान में एसआई यमुना प्रसाद के नेतृत्व में चलाया गया।

जिसमें पुलिस के अन्य जवान भी मौके पर मौजूद रहे। जांच के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल देखा गया। चेकिंग अभियान को देखते हुए बाईक चालक घुमाकर इधर उधर के रास्ते से भागते आए। युमना प्रसाद ने बताया कि कुछ बाइको चालकों के आवश्यक कागजात के साथ साथ उनके गाड़ी की डिक्की की भी तलाशी ली गई।

किशनगंज :टेढ़ागाछ पुलिस ने चलाया वाहन चैंकिंग अभियान