किशनगंज /कोचाधामन/सरफराज आलम
प्रखंड के कमलपुर पंचायत के अलता हाट स्थित दुर्गा मंदिर का आठ दशक से अधिक का पुराना अतीत रहा है। मंदिर निर्माण के लिए अलता के एक मुस्लिम परिवार ने जमीन दान में दिया था। यहां का दुर्गा मंदिर श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा व आस्था का केंद्र है। दशहरा पर्व को लेकर मंदिर में प्रतिमाओं को भव्य रूप दिया गया है।पूजा समिति के प्रोफेसर नोनी प्रसाद सिंह , बिपिन कुमार सिन्हा, महादेव प्रसाद, अशोक कुमार झा इत्यादि ने बताया कि
मंदिर के निर्माण के लिए आठ दशक पूर्व कमलपुर पंचायत के वर्तमान सरपंच निशात मुजफ्फर के पिता अलता स्टेट के स्वर्गीय अली मुजफ्फर ने जमीन दान में दी थी। और मंदिर निर्माण में भी उसका दिलचस्पी रहा।1956 तक मंदिर का देखरेख में भी अली मुजफ्फर का काफी योगदान रहा। वर्तमान में अली मुजफ्फर के पुत्र सरपंच निशात मुजफ्फर भी दुर्गा पूजा में अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। तथा विसर्जन जुलूस में भी शामिल रहते हैं।
कई गांव से आते हैं श्रृद्धालु
दुर्गा पूजा के अवसर पर मोती पुर,भोपला, हिम्मत नगर,
बुआलदह तालबाड़ी, नजरपुर, मैदानपुर, कौआउड़ा
चरैया, बारहमसिया, बूढ़ीमारी, कमलपुर समेत कई अन्य गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच कर मां दुर्गा के दरबार में पूजा अर्चना करते हैं। इस अवसर पर यहां तीन दिनों तक मेला लगा रहता है।विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन के साथ साथ दोनों समुदाय के लोगों का सराहनीय भूमिका रहता है।