किशनगंज /प्रतिनिधि
जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति द्वारा जुलजुली संयुक्त श्रम भवन के पास अवस्थित “सुरक्षित स्थान” किशनगंज का निरीक्षण किया गया।गौरतलब है कि सुरक्षित स्थान किशनगंज में जघन्य अपराधों में आरोपित अथवा दोषसिद्ध 16-21 आयुवर्ग के किशोरों को आवासित कराया जाता है।
निरीक्षण के क्रम में सुरक्षित स्थान में 43 किशोर आवासित पाए गए।
जिलाधिकारी द्वारा सभी किशोरों से वार्ता कर गृह की सुविधाओं की जानकारी ली गई। किशोरों को पढ़ाई, खेलकूद आदि में रुचि रखकर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्य करने की हिदायत दी गई। उनसे संस्थान में भोजन एवं अन्य प्रबंध की जानकारी ली गई।
जिलाधिकारी के द्वारा गृह के अधीक्षक को निदेश दिया गया कि नैतिक शिक्षा की पुस्तकें सभी किशोरों को उपलब्ध कराई जाए। उन्हें कला, शतरंज आदि की प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया।
साथ ही स्किल डेवलपमेंट से संबंधित प्रशिक्षण कराने का भी निदेश दिया। उन्होंने उपस्थित सिविल सर्जन को नियमित चिकित्सा जांच हेतु चिकित्सक की व्यवस्था करने का निदेेश दिया।
निरीक्षण के समय समिति के सदस्य सचिव सहायक निदेशक बाल संरक्षण श्री रविशंकर तिवारी, डी पी ओ श्री शौकत अली, श्री बिपिन बिहारी, सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर, पुलिस निरीक्षक श्री विनय कुमार, सीपीओ श्री राजीव रंजन गराइन भी उपस्थित थे।