किशनगंज :दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म , कारवाई में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

माता पिता की मौत के बाद घर में अकेली रह रही दिव्यांग युवती को प्रेम जाल में फांस कर और शादी करने का झांसा देकर अधेड़ के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दो वर्षों तक लगातार दुष्कर्म के कारण जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो कोचाधामन थाना क्षेत्र के कलकली पाटकोई निवासी 50 वर्षीय आरोपी युनूस आलम ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई।

लेकिन पंचायत से न्याय नहीं मिलने के बाद पीड़िता इंसाफ की गुहार लगाने कोचाधामन थाना पहुंच गई। जहां पीड़िता के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 242/22 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शुक्रवार को पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच कराने के बाद महिला थाना में उसका बयान दर्ज कराया।

किशनगंज :दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म , कारवाई में जुटी पुलिस