कैमूर :दुड़हरिया मोड़ के पास बोलेरो सवार चार शराबियों को पुलिस ने धर दबोचा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के भगवानपुर थाने की पुलिस ने बोलेरो पर सवार शराब के नशे में चार शराबियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई भगवानपुर थाने की पुलिस ने भगवानपुर-हनुमान घाट के दुडोहरिया मोड़ के पास से की है। बोलेरो सवार गिरफ्तार किये गये चार शराबियों की पहचान अधौरा थाना क्षेत्र के रहनेवाले चुल्हई यादव, फुलगेन यादव, कलेक्टर यादव और बिहार के छपरा जिला के तिरैयां थाना क्षेत्र के मसरक गांव का रहनेवाला बबलू साहनी के रूप में हैं।

थानेदार अनिल प्रसाद ने बताया कि दुड़होरिया मोड़ से गश्ती वाहन ने बोलेरो सवार चार शराबियों को नशे में गिरफ्तार किया। चारों लोगों की जांच मेडिकल जांच करायी गयी तो चारों शराब के नशे में पाये गये। मेडिकल जांच के बाद चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कैमूर :दुड़हरिया मोड़ के पास बोलेरो सवार चार शराबियों को पुलिस ने धर दबोचा