कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले में दुर्गावती थाना क्षेत्र के सरियाव गांव में दो बच्चों की इलाज में लापरवाही बरतने पर मौत मामले में दुर्गावती पुलिस ने सरियांव गांव में अवैध निजी क्लिनिक संचालित कर रहे यूपी के चंदौली जिला का रहनेवाले झोलाछाप चिकित्सक मुकेश बिंद को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को दुर्गावती पीएचसी के प्रभारी ने उक्त क्लिनिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। जिसके बाद पुलिस ने फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया।
दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि रवि राम के दो बच्चे बीते 18 मई 2022 दिन बुधवार को डायरिया की चपेट में आने से बीमार हो गये थे। उक्त क्लिनिक पर इलाज में लापरवाही बरता गया। जब बच्चों की हालत बिगड़ी तो रेफर कर दिया गया। जिसके बाद दोनों बच्चों की मौत हो गयी।
इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की और जांच में मामला सही पाये जाये पर बुधवार को मामले में पीएचसी प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दुर्गावती पुलिस ने फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के जांच में चिकित्सक के पास कोई डिग्री नहीं था।