किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढागाछ प्रखंड के डाकपोखर पंचायत के डाकपोखर गांव के वार्ड 08 में एकल विद्यालय अभियान की ओर से तीन दिवसीय हरी कथा एवं सत्संग का आयोजन किया गया है।
जिसमे लोगो को नाम महिमा का प्रसंग सुनाया गया जिसमे लोगो को नाम का महत्व क्या होता है इसके बारे में विस्तार से लोगो को बताया गया कि जब हम मां के गर्भ में उल्टे बकरी के तरह लटके रहते है और हमे मां के गर्भ में बहुत कस्ट होता है तो भगवान से हम प्रार्थना करते है की हे स्वामी हमे इस नर्क से बाहर निकालऐ और हम वचन भी देते है कि हम धरती पर जाके आपका नाम लेंगे आपके नमो का गुण गान करेंगे और मनुष्य इस धरती पर आकर सबकुछ भूल जाता है और लोभ मोह माया ईश्या में फस जाते है।
इसी बारे में लोगो को समझाया गया विस्तार से जिसमे मुख्य व्यास श्री लक्ष्मी जी के मुखारबिंद से ये कथा श्रवण कराए गए। जिसमे अयोध्या से प्रशिक्षित होकर झारखंड एवम् कटिहार से व्यास आई है सुनीता जी एवम् विक्रम मरांडी एवम् यहां पर उपस्थित अभियान प्रमुख सत्यनारायण यादव, ग्राम स्वराज योजना प्रमुख सुभाष कुमार ठाकुर, संच प्रमुख देव कुमार सिंह एवम समिति, अध्यक्ष, सचिव एवम् सभी ग्रामीण उपस्थित हुए एवम् कथा का आनंद लिए।





























