Search
Close this search box.

किशनगंज:जिले में कोविड टीकाकरण मेगा कैंप सफल रहा ,निरीक्षण करने पहुंचे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


30 सितंबर तक मनाया जायेगा “कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव”


पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन:-


किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले में 12 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों के कोविड-19 टीकाकरण को लेकर गुरुवार को महाभियान का आयोजन किया गया।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने जिले के किशनगंज ग्रामीण प्रखंड के साथ कोचाधामन के बिरुआ ग्राम स्थित टीकाकरण महाभियान कैम्प का निरीक्षण किया। इस अभियान की सफलता के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य के आलोक में 4 बजे तक 7 हजार 771 से अधिक लोगो का टीकाकरण किया गया है। विशेष टीकाकरण अभियान के लिए सभी प्रखंड के सभी पंचायतों के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं । जहां 12 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगा सकते हैं।


30 सितंबर तक मनाया जायेगा “कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव”


निरीक्षण के क्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने टीकाकरण हेतु प्रतीक्षारत युवाओं एवं महिलाओं से व्यवस्था के बारे में पूछा तथा युवाओं ने टीकाकरण कार्य की प्रसंशा की। जिले के सभी सत्र स्थलों पर मेगा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है|जिसका अनुश्रवण वरीय पदाधिकारी के द्वारा किया गया है, इसमें स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा जन प्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की जा रही है। जिला सहित पूरे राज्य में 16 जुलाई, 2022 से 30 सितंबर 2022 तक “कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। इस टीकाकरण महोत्सव में 18 वर्ष और उससे ऊपर के आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों को जिनकी दूसरे डोज लेने के बाद 6 माह या 26 सप्ताह की अवधि पूरी हो गयी हो, सरकारी कोविड 19 टीकाकरण केंद्रों पर निःशुल्क प्रीकॉशनरी डोज का टीका लगाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रीकॉशनरी डोज में वृद्धि लाने के लिए अब जिले के सभी बस स्टैंड/डीपो मंप इसके लिए प्रचार- प्रसार किया जायेगा।

पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन:-


जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ने महाअभियान के निरीक्षण क्रम में बताया की जिले में कुल 13.60 लाख व्यक्ति को प्रथम डोज एवं 12.26 लाख व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई है। तथा 7.55 लाख से अधिक लोगो को प्रिकोसन डोज दिया गया है वही आज 01 लोग ने संक्रमण से मुक्ति एवं 01 नए व्यक्ति संक्रमित भी पाए गये है उन्होने कहा मैंने खुद टीका की तीनो डोज ले ली है।टीका पूरी तरह सुरक्षित है । इसलिए, आप भी अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। टीका लेने पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है| मैंने लिया, मुझे कोई नुकसान नहीं हुआ और अब मैं कोरोना के खतरे से मुक्त हूं। इसलिए, आप भी कोरोना का टीका लेने में उत्साह दिखाएं। आप भी सुरक्षित हो जाएंगे। इसे लगाने से लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि यह संक्रमण को जल्द समाप्त करने में सहायक है। लोग किसी अफवाहों एवं भ्रांतियों पर ध्यान देने की बजाए अपना एवं अपने परिवार के योग्य सदस्यों टीकाकरण अवश्य कराएं | कोविड-19 का टीका पूर्णतः सुरक्षित है एवं फिलवक्त कोरोना महामारी से बचाव के लिए मात्र यही एक उपाय है, इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 टीका जरूर लगवाना चाहिए।

किशनगंज:जिले में कोविड टीकाकरण मेगा कैंप सफल रहा ,निरीक्षण करने पहुंचे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

× How can I help you?