कैमूर :खेत घूमने गये किसान की बाइक गंगापुर फॉल के समीप से चोरी

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिले में चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। हद तो तब हो गयी कि जब चोर रात के बजाय अब दिन में भी चोरी की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि चैनपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर फाल के समीप खेत घूमने गये किसान की बाइक कह रही है।

गंगापुर फॉल के समीप बाइक खड़ी कर खेत घूमने गये किसान की बाइक अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। जब किसान खेत से वापस लौटकर बाइक के पास आया तो पाया कि जहां बाइक खड़ी किये थे वहां बाइक गायब था। जिसके बाद बाइक चोरी होने की घटना को लेकर चैनपुर थाना में देते हुए सिकंदरपुर गांव निवासी दीनानाथ पासी के पुत्र नरेश पासी ने बताया कि वह गंगापुर फॉल के समीप अपनी सुपर स्प्लेंडर खड़ी करके खेत घूमने गया था। लेकिन जब वापस आया। तो देखा कि बाइक गायब थी।

जिसके बाद किसान को काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक का पता नहीं चला तो वह चैनपुर थाना पहुंचा। जिसकी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में किसान द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई