किशनगंज : टेढ़ागाछ में बकाया बिजली बिल सहित कई समस्याओं को लेकर बैठक की गई आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

प्रखंड के विद्युत शक्ति उपकेन्द्र टेढ़ागाछ में बिजली से संबंधित कई समस्याओं को लेकर कनिय विद्युत अभियंता के अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक की गई जिसमें दिघलबैंक प्रशाखा के सहायक विद्युत अभियंता सभी एम आरसी सुपर वाईजर सहित सभी मानव बल भी मौजूद रहे जिसमें मुख्य रूप से बकाया बिजली बिल, क्षेत्र में हो रही समस्या सहित कई बातों को लेकर बैठक में चर्चा की गई एवं मिटर रिडर से क्षेत्र में हो रही समस्याओं का जानकारी ली गई।

इस दौरान सहायक विद्युत अभियंता प्रमित रंजन ने कहां की सुपर वाईजर संतोष गुप्ता एवं अशोक कुमार पंडित व सभी मीटर रीडर को आदेश दिया गया की बकाया बिजली बिल शत प्रतिशत राजसव वसुली करना है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या कोताई बर्दाशत नही की जाएगी जहां राजस्व वसुली में दिक्कत आ रही है ऐसे क्षेत्र के लिए कई टीम गठित की गई एवं आदेश दिया गया की 1000 अथवा उससे अधिक बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं से शत प्रतिशत वसुली करना है एवं 2000 हजार से अधिक बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेदित (काट) कर देना है, एवं ऐसे उपभोक्ता जिसका कनेक्शन बकाया बिजली बिल के कारन पहले काटी गई है और बिना बिजली बिल जमा किये और आरसीडीसी (जुर्मान) रशिद काटे बिजली कनेक्शन जोरा गया है तो उस पर कनिय विद्युत अभियंता द्वारा एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी।


वहीं प्रशाखा दिघलबैंक के सहायक विद्युत अभियंता प्रमित रंजन ने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अपना बकाया बिजली बिल जमां अवश्य कर दें आगे प्रखंड में लाॅ वाल्टेज और लगातार बिजली नदारद होने का कारण बताते हुए बताया की यह सभी समस्या जल्द ही दुर हो जाएगी विभाग और सरकार द्वारा इसके लिए कई कार्य कराया जा रहा है।बैठक में कनिय विद्युत अभियंता अमर बहादुर,सहायक विद्युत अभियंता प्रमित रंजन,सुपरवाईजर संतोश गुप्ता अशोक कुमार पंडित मिटर रिडर , नेहाल अख्तर, आबिद, अखिलेश, शुरेन्द्र कुमार ,मुकेश कुमार ,संतलात, रंजित, राज किशोर, अभय, गोपाल,कमल ईत्यादि मौजूद रहे।

किशनगंज : टेढ़ागाछ में बकाया बिजली बिल सहित कई समस्याओं को लेकर बैठक की गई आयोजित