रविवार की रात अधौरा थाना क्षेत्र के बभनीकला गांव की घटना
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के बभनीकला गांव में शनिवार की रात आपसी विवाद में सनकी पति ने अपनी पत्नी के आंख के पास गोली मारकर हत्या कर दी। पति के गुस्से व गोली का शिकार हुई महिला बभनीकला गांव के श्याम बिहारी सिंह यादव की पतोहू व अजय यादव की पत्नी कुसुम देवी बतायी जाती है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पत्नी की हत्या करनेवाले पति अजय यादव को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
इस मामले में यूपी के सोनभद्र जिले के फुलवार गांव के रहनेवाले व विवाहिता के मामला रामप्रसाद यादव ने पति अजय यादव पर पर आपसी तालमेल नहीं रहने और गोली मारकर कुसुम की हत्या करने का आरोप लगाया है। सदर अस्पताल में विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मामा रामप्रसाद ने बताया कि कुसुम व अजय यादव के बीच शादी के बाद से आपसी तालमेल नहीं रहता था। अजय यादव हमेशा कुसुम को मार देने की धमकी देता था।
रविवार की रात कुसुम की गोली मारकर हत्या कर दी। शादी के बाद कुसुम देवी को एक तीन वर्ष की बच्ची है। रविवार की रात कुसुम की हत्या के बाद तीन वर्षीय मासूम के सिर से ममता की छाया उठ गया। यूपी के सोनभद्र जिले के विन्ढमगंज थाने के करहिया गांव के रहनेवाले अमरेश कुमार की बहन कुसुम की शादी पांच वर्ष पहले 2017 में अधौरा थाना क्षेत्र के बभनीकला गांव के रहनेवाले अजय यादव के साथ हुई थी।