कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
पटना के गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने दोनों को धर दबोचा
गिरफ्तार कैमूर सिपाही नवादा के कौआकोल व गार्ड भोजपुर के तरारी का रहनेवाला गर्दनीबाग थाना पुलिस ने मौके से 1540 रुपये, चार मोबाइल व बाइक बरामद
राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में इनकम टैक्स का अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने पहुंचा कैमूर पुलिस के सिपाही सहित दो लोगों को गर्दनीबाग की पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गये दोनों आरोपी कैमूर जिला बल का सिपाही चिंटू कुमार व पाटलीपुत्र गोलंबर स्थित फोर मेडी इमरजेंसी अस्पताल में कार्यरत गार्ड राकेश कुमार सिंह है।
गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा बाजार से सोमवार को रंगदारी नहीं देने पर दिव्यांग दुकानदार सुरेश यादव को दिनदहाड़े अगवा कर लिया गया था। जिसकी जानकारी मिलने पर गर्दनीबाग पुलिस ने दुकानदान को मुक्त कराने हुए उक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों के पास से दिव्यांग दुकानदार से जबरन लिये गये 1540 रुपये, चार मोबाइल फोन व एक प्लसर बाइक को गर्दनीबाग की पुलिस ने बरामद किया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार किया गया कैमूर पुलिस का सिपाही मूल रूप से नवादा के कौआकोल के बरौम गांव का रहनेवाला है जबकि राकेश मूल रूप से भोजपुर जिले के तरारी के भखुरा गांव का रहनेवाला है। उक्त मामले की पुष्टि एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने की है।
बता दें कि उक्त दोनों आरोपी चितकोहरा बाजार में दिव्यांग पान व गुटखा दुकानदार सुरेश यादव की गुमटी पर पहुंचे हुए थे। इस दौरान दोनों ने अपने को इनकम टैक्स विभाग का पुलिस बताया और दुकानदार पर गांजा बेचने का आरोप लगाते हुए दुकान के गल्ले से 1540 रुपये निकाल लिये और अधिक पैसे की मांग करने लगे। जब दुकानदार ने पैसे देने से इन्कार किया तो दोनों ने जबर्दस्ती दुकानदार को अपनी बाइक पर बैठकर चितकोहरा गोलंबर की ओर ले गये। इधर इस घटना की जानकारी आसपास के दुकदानों ने गर्दनीबाग थाना की पुलिस को दीद्ध जिसके बाद गर्दनीबाग की पुलिस ने दुकानदार की खोजबीन की और इस दौरान चितकोहरा गोलंबर के पास ही दुकानदार को मुक्त कराते हुए चिंटू व राकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खासबात यह कि इस दौरान चिंटू अपने को पुलिसकर्मी बताते हुए गर्दनीबाग पुलिस से भी बकझक कर लिया। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़कर थाने ले आयी। जहां उसके खिलाफ एफआइआरर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।