किशनगंज /प्रतिनिधि
केंद्रीय राज्य मंत्री ग्रामीण विकास एवं खाद्य मंत्रालय साध्वी निरंजन ज्योति से सर्किट हाउस में गायत्री परिवार ट्रस्ट,किशनगंज के सदस्यों के साथ शिष्टाचार मुलाकात हुआ ।गायत्री परिवार के द्वारा साध्वी निरंजन को गायत्री मंत्र चादर देकर उनका भव्य स्वागत किया ।साथ ही गायत्री परिवार के संस्थापक युग ऋषि तपोनिष्ठ युग दृष्टा पंडित श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा रचित वांगमय, साहित्य, मासिक अखण्ड ज्योति पत्रिका ओर हरिद्वार का गंगा जल भेंट स्वरूप दिया गया ।
शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में जिला में चल रहे गायत्री परिवार के रचनात्मक कार्यो की जानकारी दी गयी । साथ ही भारतीय संस्कृति पर विस्तृत चर्चा हुई
इस दौरान गायत्री परिवार के ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा जिला संयोजक सौरभ कुमार प्रखंड संयोजक प्रवीर प्रसुन्न संगठन प्रभारी बलराम ठाकुर युवा प्रकोष्ठ ब्रजेश चन्द्र रोशन मौजूद रहें !