बिहार /डेस्क
बिहार में मंत्रियों को शपथ दिलवाने के साथ ही विवाद खड़ा हो गया है।मालूम हो की जिन्हे कानून मंत्री की शपथ दिलाई गई है वो कानून की नजरों में खुद फरार है।कोर्ट में पेशी के बजाय कार्तिकेय सिंह ने शपथ ले लिया है।मालूम हो की 2014 के अपहरण मामले में वांटेड है कार्तिकेय सिंह ।कोर्ट से जारी है वारंट बावजूद दिलवाई गई शपथ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 14 जुलाई 2022 को कोर्ट ने मोकामा थाने को भेजा था गिरफ्तारी वारंट। बाहुबली अनंत सिंह के करीबी है राजद एमएलसी कार्तिकेय सिंह।राजीव रंजन की 2014 में किडनैपिंग हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया था।राजीव रंजन की किडनैपिंग मामले में एक आरोपी बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह भी हैं जिनके खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया हुआ है।
कार्तिकेय सिंह ने अभी तक ना तो कोर्ट के सामने सरेंडर किया है ना ही जमानत के लिए अर्जी दी है। कल यानी 16 अगस्त को इनको कोर्ट में पेश होना था।लेकिन मंत्री पद की शपथ ले रहे थे। अब दूसरी ओर इसको लेकर नई सरकार के खिलाफ बीजेपी आक्रामक हो गई है।