टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ में रक्षाबंधन त्योहार को लेकर हाट बाजारों में बढ़ी रौनक।राखी कि दुकानें सज धज कर तैयार है। बहनों ने अपने अपने भाईयों के लिए राखी की खरीदारी करने पहुंची अपने नजदीकी बजार जहां बहनों ने अपने भाईयों के लिए रंग बिरंगी सुन्दर सुन्दर राखियों की खरीदारी किया।
बताते चलें कि मुख्य रूप से रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर सुहिया, मटियारी, फुलवरिया, बीबीगंज, टेढ़ागाछ बजार स्थित महिलाओं की भीड़ मिठाई और राखी के दुकानों पर उमड़ी।बता दे की 12 अगस्त को राखी बंधवाने का शुभ मुहूर्त है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 167