आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बीएसएफ के द्वारा तिरंगा साइकिल रैली का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/सागर चन्द्रा

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बीएसएफ के द्वारा तिंरगा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। शुक्रवार को बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय खगड़ा से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तत्पश्चात रैली बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित शहर के विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण करते हुए वापस खगड़ा मुख्यालय पहुंच कर समाप्त हो गई।

कुल 8 किलोमीटर की यात्रा के दौरान रैली में शामिल बीएसएफ जवानों का जोश देखते ही बन रहा था। रैली के स्वागत के लिए सड़क के दोनों किनारों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। रैली का नेतृत्व बीएसएफ कमांडेंट आई के वाल्दे कर रहे थे। जबकि कई अन्य अधिकारी सहित कुल 59 जवान रैली में शामिल थे।

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बीएसएफ के द्वारा तिरंगा साइकिल रैली का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!