देश /डेस्क
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कांग्रेस पार्टी पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है ।श्री अमित शाह ने कहा की एक जिम्मेदार पार्टी होने के नाते कानून का सहयोग देना चाहिए।उन्होंने कहा की कांग्रेस के नेता रोज प्रदर्शन करते हैं। मेरा मानना है कि कांग्रेस ने आज के विरोध प्रदर्शन से तुष्टीकरण की राजनीति को बढ़ाया है।
श्री शाह ने कहा की आज ईडी ने किसी को तलब नहीं किया लेकिन फिर भी उन्होंने प्रदर्शन किया। श्री शाह ने कहा की कांग्रेस ने आज के दिन काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया जबकि आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि का शिलान्यास किया था। कांग्रेस आज प्रदर्शन कर संदेश देना चाहते हैं कि वो राम जन्मभूमि के शिलान्यास का विरोध करते हैं और तुष्टीकरण की नीति को आगे बढ़ाना चाहते हैं ।
गौरतलब हो की आज कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्र व्यापी प्रदर्शन किया है जिसके बाद अब बीजेपी कांग्रेस पार्टी के ऊपर हमलावर हो चुकी है।
वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी से माफी की मांग की है
श्री योगी आदित्य नाथ ने आज के दिन कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए प्रदर्शन को निंदनीय बताते हुए कहा की कांग्रेस तुष्टीकरण की समर्थक है। केवल विरोध के लिए राम मंदिर के भूमि पूजन वाले दिन काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन किया गया है।उन्होंने कहा की आज ही के दिन राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ था और भूमि पूजन वाले दिन कांग्रेस नेताओ ने काले कपड़े पहन कर भूमि पूजन का विरोध किया । श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए ।अयोध्या के भूमि पूजन दिवस पर प्रदर्शन करना निंदनीय है।