कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान के द्वारा भभुआ रोड स्टेशन का नाम बदलकर मां मुंडेश्वरी धाम स्टेशन करने की सदन में मांग की गई। उन्होंने मांग किया कि कैमूर जिले का भभुआ रोड स्टेशन से मां मुंडेश्वरी धाम, हरसू ब्रह्म धाम, गुप्ता धाम एवं कैमूर की पहाड़ी में स्थित तेलहार कुंड, जगदहवा बांध, एवं करकतगढ़ जलप्रपात इत्यादि जगहों पर भ्रमण करने के लिए पर्यटकों का लगातार आना जाना रहता है।
इस क्षेत्र के लोगों की मंशा है कि भभुआ रोड स्टेशन का नाम परिवर्तित करके मां मुंडेश्वरी धाम स्टेशन रोड रखा जाए हालांकि छेदी पासवान से इस बात की लगातार अनुशंसा मोहिनिया के समाज सेवी निशांत रमन सिंह उर्फ प्रिंस कर रहे थे।
Post Views: 194