किशनगंज /प्रतिनिधि
एक फोन काल पर फिर एक बार जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आए। पीड़ित परिवार को सात लाख रुपए का चेक, एम्बुलेंस किराया सहित रास्ते का खर्च के लिए बीस हजार रुपए कम्पनी से दिलाकर लाश को घर के लिए किया रवाना।
अररिया जिला अन्तर्गत केसर्रा निवासी हाल मकाम हल्दीखोरा बाबू तहमीद आलम का मंगलवार को हरियाणा के गुरगांव में मकान से गिरने के कारण मौत हो गई थी हो। गरगांव पैक्स अध्यक्ष असगर आलम, वार्ड सदस्य दिलशाद आलम एवं नकी अनवर की सूचना पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के आग्रह पर समाज सेवी दानिश अनवर एवं अबु तालिब नेन्स ने गुरगांव पहुंच कर स्थानीय लड़कों के साथ मिलकर लाश का पोस्टमार्टम कराकर कम्पनी से बात कर मृतक की पत्नी को सात लाख का चेक प्रदान किया।
साथ ही एम्बुलेंस का भाड़ा एवं रास्ते का खर्च हेतु बीस हजार रुपए प्रदान कराया। इस पहल के लिए लोगों ने जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, समाज सेवी दानिश अनवर,अबु तालिब ने इस नेक कार्य के लिए आभार प्रकट किया है।
