किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर रेलवे स्टेशन के समीप तीन पैकेट गांजा बरामद किया है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने पांजीपाड़ा निवासी सज्जाद को हिरासत में लिया है। जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। जब्त गांजा तकरीबन 20 केजी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गांजा तस्करी की सूचना के बाद थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रेलवे स्टेशन के आसपास अपना जाल बिछा दिया था। पुलिस ने जीआरपी बैरक के निकट हनुमान मंदिर के समीप झाड़ियों के पीछे छिपा कर रखे तीन पैकेट गांजा
बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार गांजा की खेप को किसी ट्रेन से किशनगंज लाया गया था और शहर के किसी गांजा तस्कर को डिलीवरी दी जानी थी। जिसे किशनगंज में किसी के पास डिलिवरी दी जानी थी। लेकिन इससें पूर्व ही पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि एसपी इनामुल हक मेगनु गांजा बरामदगी की सूचना के बाद टाउन थाना पहुंच गए। एसपी ने बताया कि गांजा बरामदगी मामले में जांच की जा रही है। गांजा तस्करी में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है।
