किशनगंज :बालूटोला गांव के 6 परिवार का घर नदी में विलीन, नहीं पहुंचे अधिकारी: इमरान

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि


बहादुरगंज प्रखंड के दुर्गापुर बानगामा पंचायत के वार्ड नंबर 5 बालु टोला गांव में भीषण कटाव जारी है, पिछले दिनों आए बाढ़ में लगभग 6 परिवार का घर नदी में विलीन हो चुका है, बरहम लाल सिंह, मनोज कुमार सिंह,मुसम्मात सूर्यो देवी, राजीव कुमार, दीपक कुमार, भीषण सिंह, मिलन सिंह इत्यादि बेघर हो चुके हैं। अब वार्ड 5 की पूरी 300 परिवार की आबादी खतरे में है। नव प्रार्थमिक विद्यालय बालु टोला भी मात्र 150 फिट की दूरी पर है।


गांव एवं विद्यालय जाने का एक मात्र कच्ची सड़क को भी नदी काटकर अपने आगोश में ले लिया है, अब गांव का सम्पर्क पूरी तरह से मुख्य मार्ग से कट चुका है।
जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने कहा की पिछले दिनों मैने कटाव स्थल का दौरा करने के बाद बाढ़ नियंत्रण एवं जल संसाधन विभाग के नवपदस्थापित कार्यपालक अभियंता धनंजय कुमार, कनीय अभियंत दिलीप कुमार को कटाव स्थल का फोटो के साथ अवगत करवा दिया था, परंतु एक महीना से अधिक समय उपरांत भी किसी भी विभागीय अधिकारी का कटाव स्थल निरक्षण नहीं करना घोर निंदनीय है। ग्रामीणों में गम व गुस्से एवं निराशा का माहौल है। जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों से सभी कटाव स्थलों पर जल्द फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू करने का मांग किया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई