Kishanganj:प्रभारी सचिव देवेश सेहरा ने क्षेत्र भ्रमण कर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का लिया जायजा

SHARE:

कृषि खरीफ फसल आच्छादन,अन्य योजनाओं का किया निरीक्षण ,दिए कई अहम दिशा निर्देश 

किशनगंज /प्रतिनिधि 

सचिव, एससी- एसटी वेलफेयर डिपार्टमेंट,बिहार – सह – प्रभारी सचिव,जिला किशनगंज श्री देवेश सेहरा ने किशनगंज जिला के बाढ़ प्रवण क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।तटबंध मरम्मती,नदी कटाव, बाढ़ निरोधात्मक कार्रवाई,आपदा प्रबंधन की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।साथ ही,राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में विभिन्न योजनाओं,कृषि कार्य का निरीक्षण कर स्थानीय लोगो से फीडबैक लिया।

खरीफ फसल रोपनी,वर्षमापक यंत्र क्रियाशीलता,राजकीय नलकूप संचालन,डीजल अनुदान,सिंचाई,कृषि फीडर को निर्बाध बिजली आपूर्ति,जले ट्रांसफार्मर बदलने आदि के बिंदु पर प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी से जायजा लिया और स्वयं क्षेत्र में इसका अवलोकन किए। तदनुसार दिशा निर्देश दिए गए।

सबसे ज्यादा पड़ गई