किशनगंज /ठाकुरगंज /प्रदीप शर्मा
जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बंदरझूला पंचायत के जोड़दीगी में ग्रामीणों ने मुखिया पर कब्रिस्तान में मिट्टी भराई कार्य करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा की धार्मिक स्थल पर किसी तरह का कार्य करवाने से पूर्व ग्रामीणों से पूछना चाहिए लेकिन रात के अंधेरे में मिट्टी भराई का कार्य करवाया जा रहा है।
बात बढ़ता देख प्रशासन मौके पर पहुंची जिसके तुरंत बाद अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला को शांत करवाकर हो रहे कार्य को तत्काल रोक दिया गया ।वही सुखानी थाना, जियापोखर थाना, पौवाखाली थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ एवं ठाकुरगंज अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया ।
ठाकुरगंज अंचलाधिकारी ओम प्रकाश ने कहा की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मामला को शांत का तत्काल कार्य को रोक दिया गया है मामले की जांच जारी है जो भी विधि सम्मत कारवाई होगी किया जायेगा।