किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में बम बम भोले के जयकारे गूंजे।शिवालयों में दिनभर शिव भक्तों का ताता लगा रहा।शिवालयों में सुबह से ही अभिषेक व भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना शुरु हुई जो दिनभर जारी रही।लोगों ने शिव मंदिरों में शीश झुकाकर खुशहाली की कामना की।पोठिया प्रखंड मुख्यालय व थाना से सटे सार्वजनिक शिव मंदिर मंदिर,कलियागंज,छत्तरगाछ,दामलबारी,तैयबपुर,कौआबारी सहित धुमनिया शिव मंदिर व अन्य शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
मंदिरों में जलाभिषेक,दुग्धाभिषेक कर भगवान शिव को प्रसन्न किया गया।पोठिया शिव मंदिर में महादेव के दर्शन के लिए सुबह से ही कतारे लगनी शुरू हो गई थी।मंदिरों में पूजा करने के लिए कुंआरी कन्याओं व महिलाओं की भारी भीड़ रही।हाथ में पूजा का सामान लिए महिलाएं अमर सुहाग एवं सुख समृद्धि की कामना के लिए शिव मंदिरों में पहुंचीं।साथ ही कुंआरी कन्याएं अच्छे वर की मनोकामना लिए मंदिरों में पहुंची ओर शिव की पूजा अर्चना की,मन्दिर मे पूजा करने आई कुँवारी लड़कियां ने बताया कि अविवाहित लड़कियों के लिए सोमवार की व्रत बहुत लाभ दाई होती है, मान्यता है कि 16 सोमवार की व्रत करने पर लड़कियों को उत्तम वर की प्राप्ति होती है।पुराणों में बताया गया है कि जो भी भक्त सच्चे मन से सावन सोमवार में शिवजी की पूजा करता है, उसे शिवलोक की प्राप्ति होती है। साथ ही उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।शिवजी आपके सभी संकटों को दूर करके जीवन में आनंद भर देते हैं।