टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
पंचायती राज विभाग बिहार के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रारंभिक प्रशिक्षण के तहत सोमवार को टेढ़ागाछ सभागार भवन में सभी मुखिया एवं उप मुखिया का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।3 अगस्त तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन जनप्रतिनिधियों को पंचायत का उद्भव, विकास एवं 73 वां संविधान संशोधन पंचायती राज अधिनियम 2006, मुखिया से संबंधित अधिनियम की धाराएं एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज के मुखिया के शक्ति कार्य एवं दायित्व के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण का कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया संघ के अध्यक्ष तसनीम अतहर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुखिया संघ के अध्यक्ष तस्नीम अतहर,महमूद आलम,विशेश्वर प्रसाद साह,अबु बकर,अरुण यादव,मोफत लाल ऋषिदेव,मुखिया प्रतिनिधि शफदर अंसारी,शाहजाद आलम,मनोज यादव एवं उप मुखिया असर जहॉ,संतोष आसिफ इकबाल,मुज्जमिल आलम, मुजीबुउर रहमान,पुष्पा देवी,गोपाल मंडल, शाशिभूषण यादव, शिव पूजन सिंह आदि उपस्थित रहे। आज के प्रशिक्षक के रूप में श्री विनय कुमार ,श्री अमरजीत कुमार ने प्रशिक्षण दिया।