कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खां ने स्वास्थ्य विभाग के वरीय अफसरों के साथ सोमवार को सीएस कार्यालय में समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए मंत्री ने सीएस मीना कुमारी एवं डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल से सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दिए जाने वाली सुविधा दवा, बेड मरीजों को भर्ती करने वाले सुविधाओं अस्पतालों की बेहतर सफाई बिजली पानी जनरेटर, सुरक्षा गार्ड, डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता की विस्तार से जानकारी ली.
वही सदर अस्पताल सहित जिले के सभी अस्पतालों में मरीजों के ऑपरेशन के लिए सर्जन, डॉक्टर कर्मी को पूरा करने हेतु डॉक्टर की पोस्टिंग कराई जाएगी मंत्री के समीक्षा में पाया गया कि जिले के अस्पतालों में महिला व पुरुष सर्जन डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों की भारी कमी है। जिससे चिकित्सा कार्य बाधित हो रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि पटना में होने वाली मंगलवार की बैठक में सीएम नीतीश कुमार व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से कैमूर के अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए एवं संसाधन उपलब्ध कराने हेतु बात करूंगा.
जिले के सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड एवं जांच की व्यवस्था जल्द की जाएगी ताकि यहां के मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके. वही जांच व्यवस्था बेहतरीन के लिए मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न कई मुद्दों पर बातचीत की तथा हर हाल में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ कराने की भरोसा दिलाई. मंत्री ने जनरेटर के अधिक बिल बनाने के मामले में कहा कि जांच कर दोषियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।