किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में सावन माह की तीसरी सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालु शिव भक्तो की अच्छी – खासी भीड़ देखी गई सभी भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिये शिवलिंग पर दूध,गंगाजल,बेलपत्र ,धतूरा,फल एवं पुष्प चढ़ाया ।
लोगों का सुबह से ही मंदिर के बाहर एक बड़ा हुजूम उमड़ा हुआ था ।शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक करने हेतु लंबी – लंबी कतारें लगी थी ।साथ ही भीड़ को संतुलित करने के लिए फुलवरिया मंदिर में कमिटी के सदस्यों ने सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कर रखा था ।शिवभक्तों के लिए सावन के सोमवार का विशेष महत्व होता है ।
माना जाता है कि सावन के महीने में ही भगवान शिव और देवी पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था ।यह माह भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना होता है ।इसीलिए इस माह में मांगी जाने वाली सभी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती है । सोमवारी के अवसर पर मंदिर को भी काफी रंग बिरंगे लाईट और झालर से सजाया गया था।