किशनगंज /प्रतिनिधि
वीर शिवाजी सेना द्वारा श्रावण माह की तीसरी सोमवारी को बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर मे शीतल जल नीबू पानी शरबत शिविर का आयोजन किया गया।शरबत शिविर उद्घाटन बालाजी वेफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह समाजसेवी श्री शंकर लाल माहेश्वरी द्वारा श्रद्धांलुओं को शरबत पीला शुभारम्भ किया गया व शरबत शिविर के आयोजन के लिए वीर शिवाजी सेना को बधाई देते हुए व सरहाना करते हुए कहा की वीर शिवाजी हमेसा ही अच्छे सेवा कार्य करते आ रहे और हर साल हर सोमवारी की तरह इस सोमवारी को भी आज भी गर्मी से बाबा को जल चढ़ाने आये श्रद्धांलु को शरबत पिलाया जा रहा जो बहुत ही पुण्य कार्य है ।
वीर शिवाजी सेना संघठन विस्तारक छोटू कुमार ने बताया की वीर शिवाजी सेना सावन मे श्रद्धांलु की सेवा के वीर शिवाजी सेना के सभी कार्यकर्ता बहुत ही उत्साहहित रहते है सभी कार्यकर्ता शुबहा से सेवा मे जुटे ऐसे पुनीत कार्य करते है अगली और आखरी सोमवारी को वीर शिवाजी सेना के बहनो के द्वारा शरबत शिविर लगाया जायगा।
शरबत शिविर मे वीर शिवाजी से अध्यक्ष सुमित साहा विस्तारक छोटू कुमार गुड्डू छोटू संजय उज्जवल विनोद बिट्टू संजय मुकेश शम्भू सकेड़ो सदस्य मौजूद थे